भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम घोषित

नई दिल्ली. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीकाने 21 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 तक तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी. बायो बबल के कारण बोर्ड की ओर से इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. सीरीज के मैच सेंचुरियन, वांडरर्स और न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे. टीम इंडिया कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय चयन पैनल उसी कोर ग्रुप के साथ गया है, जिसने इस साल जून में वेस्टइंडीज का सफलतापूर्वक दौरा किया था. सीरीज में कागिसो रबाडा, क्विंटन डिकॉक और एनरिक नॉर्किया की वापसी हो रही है. सीमर डुआने ओलिवियर भी टीम का हिस्सा हैं, जो यूके में लंबे समय तक रहने के बाद दक्षिण अफ्रीकी घरेलू सेटअप में लौट आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए ओलिवियर की आखिरी टेस्ट 2019 फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. 29 वर्षीय सीमर ने सीएसए चार दिवसीय सीरीज में जोरदार वापसी की है. ओलिवियर ने 8 पारियों में 11.14 की औसत से 28 विकेट झटके. 53 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस कारण उन्हें टीम में जगह मिली है. सिसांडा मगाला और रेयान रिकेलटन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से, दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से और अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से होना है.
सीएसए की चयनसमिति के समन्वयक विक्टर एमपिटसैंग ने कहा, ‘सीएसए के लिए यह प्रारूप बेहद महत्वपूर्ण है तथा इसे प्रासंगिक बनाए रखना संगठन की प्राथमिकताओं में शामिल है.’ उन्होंने कहा कि हम डीन एल्गर और उनके साथियों की मैदान पर वापसी का वास्तव में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने पिछली बार उन्हें वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाते हुए देखा था और तब से काफी समय बीत गया है. एमपिटसैंग ने कहा, ‘हमें उस टीम पर भरोसा है, जिसे हमने चुना है और हमने पिछले दो सत्रों में जिस प्रतिभा को तराशा है उसका पूरा समर्थन करते हैं.’
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सारेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नोर्किया, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलान सुब्रायन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर।