दिल्ली में स्थित है गोदाम, यूपी आबकारी टीम ने ली राहत की सांस
लखनऊ। यूपी टीईटी पेपर लीक मामला जिस तरह से उजागर हुआ, फिर एसटीएफ टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया उससे ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुडेÞ सिंडिकेट को करारा झटका तो लगा होगा…मगर इस पूरे प्रकरण के बीच तब नया व चर्चित मोड़ आ गया जब पेपर लीक प्रकरण से जुडेÞ प्रिंटिंग प्रेस का सीधा कनेक्शन एक बीयर गोदाम से जोड़ा गया।
चुनाव का माहौल है, हर हफ्ते यूपी में सीएम के अलावा खुद पीएम और प्रमुख विपक्षी दलों के मुखियाओं का जगह-जगह दौरा व सभायें चल रही हैं, ऐसे में यह पेपर लीक मामला एक तरह से योगी सरकार के लिये एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई थी। सत्ता-शासन व्यवस्था से जुडेÞ जानकारों की मानें तो निश्चित ही यह योगी सरकार का सख्त रवैया ही रहा
कि एसटीएफ टीम ने महज गिनती के दिनों में ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया और फिर सरकार ने भी निलंबन की त्वरित कार्रवाई करने में देर नहीं लगायी। मगर इस पूरी जांच प्रक्रिया से जुडेÞ कुछ सीनियर अफसरों की मानें तो टीईटी पेपर लीक प्रकरण को लेकर जैसे ही बीयर गोदाम का जिक्र आया तो एकबारगी एसटीएफ टीम का राडार दिल्ली के साथ-साथ यूपी की आबकारी टीम की तरफ भी मुड़ गया था। विभागीय सूत्रों की मानें तो दिल्ली एनसीआर के आसपास वाले यूपी के इलाके में जहां-जहां आबकारी टीम क्रियाशील है, वो भी सतर्क हो गई। क्योंकि यह कहना लाजिमी ही है कि अवैध शराब से जुड़ी तमाम प्रकार की गतिविधियों को लेकर अक्सर आबकारी टीम और प्रदेश की सीमाओं पर सिंडिकेट चलाने वाले शराब माफियाओं के गुर्गों का आमना-सामना होता रहता है। तो यह भी प्रबल संभावना थी कि कहीं बीयर गोदाम से जुडेÞ लोगों का कोई कनेक्शन ऐसे हाई प्रोफाइल पेपर लीक मामले में सामने न निकल आये। यही नहीं बीयर गोदाम की यह सूचना जैसे ही धीरे-धीरे करके सार्वजनिक हुई तो सीधे विपक्षी दलों ने भी इसे लपक लिया। पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी बीयर गोदाम और पेपर लीक मामले को एकदूसरे से जोड़ते हुए योगी सरकार के समक्ष कई मौजूं सवाल खड़े किये। बहरहाल, जब गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह से इस मुद्दे पर बात की गई तो उनका यही कहना रहा कि क्योंकि जिस बीयर गोदाम का नाम सामने आया है वो दिल्ली क्षेत्र में स्थित है, तो ऐसे में यूपी की आबकारी टीम से इसका कोई सीधा ताल्लुक नहीं है। चलिये देर आयद, दुरूस्त आये…।