लखनऊ
असंगाठित श्रमिकों का कराया पंजीकरण
लखनऊ । राजधानी के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण जनता दल यू उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र के श्रमिकों पुरुष व महिलाओं का पंजीकरण विकास नगर के सेक्टर 13 स्थित समता पार्क में किया गया।श्रम विभाग के आयुक्त बी.के.राव द्वारा दिलीप सुभाष राजेश कुमार तथा आशीष शर्मा को पंजीकरण का दायित्व सौंपा गया है।इस मौके पर कर्मचारियों ने निष्ठा ईमानदारी व लगन के साथ लगभग 160 असंगठित पुरुष व महिला श्रमिकों का पंजीकरण किया तथा कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी नंदकिशोर मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर घरों में सेवा करने वाली महिलाओं ने बढ़ चढ़कर पंजीकरण कराया तथा पान दुकानदार,साइकिल मिस्त्री, बिजली मिस्त्री,बढ़ाई,लोहार, प्लंबर भवन के मजदूरों तथा कारीगरों का पंजीकरण हुआ। जनता दल यू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता प्रो.केके त्रिपाठी ने बताया कि श्रम विभाग के उपायुक्त की सहायता से लगभग 160 श्रमिकों का पंजीकरण हुआ तथा इतने ही श्रमिकों का पंजीकरण शेष रह गया क्योंकि सर्वर डाउन होने से पंजीकरण में व्यवधान रहा पंजीकरण में गन्ने का पुरवा,विकासनगर,आदिल नगर, खुर्रम नगर,कन्हैया का पुरवा, बेहटा,जानकीपुरम,रानीखेड़ा, शेखुपुरा और विनायक नगर आदि के श्रमिक मौजूद रहे।