अयोध्या
मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारी
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी से सर्किट हाउस अयोध्या में मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया की के एम शुगर मिल मसौधा द्वारा ट्रैक्टर डनलप के गन्ने को क्रेन से नहीं उतारा जा रहा था जिसके लिए अपर मुख्य सचिव गन्ना आयुक्त महोदय ने उप गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व की भांति डनलप का गन्ना भी उतारने का कार्य करें, के एम शुगर मिल मसौधा को निर्देशित किया गया कि रौजा गा्व व मिझौडा चीनी मिल के बराबर टिपलर का दाम निर्धारित करके किसानों को उपलब्ध करावे।
घोषणा पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने, अनपेड गन्ना मूल्य भुगतान करने, और ऐसे किसानों जिनका सर्वे में गन्ना छूट गया है संशोधन करते हुए पर्ची जारी करने की मांग की गई। अपर मुख्य सचिव ने उपस्थित अपर गन्ना आयुक्त वा जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया की अभिलंब किसानों की समस्या समाधान कराकर किसानों को सप्लाई पर्ची उपलब्ध कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव , सूर्य नाथ वर्मा जिला अध्यक्ष, अरविंद यादव जिला उपाध्यक्ष, भागीरथी वर्मा जिला उपाध्यक्ष, शोभाराम यादव जिला संगठन मंत्री उपस्थित रहे । दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन का नवें दिनअनिश्चितकालीन धरना जो कि 15 किसान समस्याओं को लेकर 27-11- 2021 से तिकोनिया पार्क में चलाया जा रहा है उस धरने पर महेंद्र वर्मा ,राजमणि यादव, जगदीश यादव, ओम प्रकाश गौड़, जितेंद्र वर्मा ,उर्मिला देवी, सोनी ,मालती देवी, सीता रानी, विभूति प्रसाद, केदारनाथ वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा आदि लोग बैठे रहे।