रेड मॉल के 200 दुकानदारों को नहीं होगा नुकसान
रेड मॉल की नीलामी से पहले निवेशकों के हितों का संरक्षण और प्रत्येक बिंदु के समाधान के लिए जीडीए ने कमेटी गठित की है। विभिन्न बिंदुओं पर कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 दिसंबर तक जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को सौंपेगी। निर्णय आने के बाद मॉल की नीलामी के लिए जिला प्रशासन को एनओसी जारी की जाएगी। कमेटी के गठन से रेड मॉल में निवेश करने वाले 200 दुकानदारों को लाभ होगा। या बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से सटे रेड मॉल के बिल्डर मैसर्स सेलीब्रेशन सिटी पर 212 करोड़ का बकाया है। बकाया जमा नहीं करने से बिल्डर 2017 में आरसी जारी की गई थी। दो बार सीलिंग के बावजूद बिल्डर की ओर से आश्वासन के बावजूद कोई पैसा जमा नहीं किया गया। ऐसे में 2019 में फिर से मॉल को सील कर दिया गया। अब जिला प्रशासन की ओर से जीडीए को पत्र लिखकर नीलामी के लिए एनओसी मांगी गई है। लेकिन प्रशासन को एनओसी देने से पहले निवेशकों सहित अन्य मुद्दों पर निर्णय के लिए जीडीए ने कमेट गठित की है। जीडीए की ओर से करीब 55 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले रेड मॉल को 2006 में मैसर्स सेलिब्रेशन सिटी को 100 करोड़ में बेचा था। जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि निवेशकों सहित अन्य मुद्दों के समाधान के लिए गठित कमेटी जल्द निर्णय देगी।