कैसरबाग बस स्टेशन पर हो रहा एंटीजन टेस्ट
लखनऊ। राजधानी के सबसे बडेÞ बस टर्मिनल स्टेशन यानी आलमबाग बस अड्डे पर एक तरह से कोरोना जांच की प्रक्रिया पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। ऐसे में बड़ी संख्या में जो भी अन्तर्राज्यीय बसें यहां आवागमन कर रही हैं, उनसे लखनऊ में उतरने वाले यात्रियों की किसी प्रकार की कोई कोविड जांच नहीं हो पा रही है। दूसरी तरफ कुछ ऐसा ही हाल चारबाग बस स्टेशन का भी है। वहां पर कोविड जांच की कोई भी टीम अभी तक नहीं पहुंची है। जबकि अभी एक दिन पहले ही डीएम अभिषेक प्रकाश ने चारबाग बस स्टेशन का पूरा मुआयना किया था और सख्त हिदायत दी थी कि वहां पर कोविड जांच टीम की व्यवस्था की जाये।
वैसे देखा जाये तो एक ही रूट पर बने इन दोनों प्रमुख बस स्टेशनों से रोजाना तकरीबन डेढ़ से दो हजार रोडवेज व अनुबंधित बसों का आना-जाना होता है। वहीं अन्तर्राज्यीय यात्रियों पर गौर करें तो अधिकांश दिल्ली से लोग यहां आते-जाते हैं। ऐसे में जबकि कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर हर तरफ सतर्कता बरती जा रही है तो इस स्थिति में इतने बडेÞ दो सार्वजनिक स्थलों पर कोविड जांच टीमों का न होना, आने वाले दिनों में बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। वहीं इस संबंध में जब आलमबाग बस टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद मतीन से बात की गई तो उनका कहना रहा कि अभी तो कोई भी कोरोना जांच टीम यहां नहीं आ रही है। आगे कहा कि इस बारे में सीएमओ कार्यालय को कई बार लेटर लिखकर अवगत कराया जा चुका है, मगर अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिला। सही मायने में देखा जाये तो अभी तक केवल कैसरबाग बस स्टेशन पर ही कोरोना एंटीजन जांच चल रही है, जबकि फैजाबाद रोड पर स्थित अवध यानी कमता बस स्टेशन पर भी कोई भी जांच टीम नहीं पहुंची है।
बाक्स-: