राज्य

मनाली में बर्फबारी के बाद अटल टनल बहाल

मनाली. हिमाचल प्रदेश में  बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम खुल गया है और धूप खिली है. ऐसे में अब जहां जहां बर्फ गिरी है, वहां टूरिस्ट का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. सोलंगनाला से आगे सैलानियों को नहीं भेजा गया था. अब सैलानियों के अटल टनल को खोल दिया गया है.
मनाली में अटल टनल के दोनों छोरों पर जमकर बर्फ गिरी है. ऐसे में अब टनल को टूरिस्ट के लिए खोला गया है. बड़ी संख्या में शनिवार को धूप खिलने के बाद गाड़ियां और टूरिस्ट अटल टनल पहुंचे हैं.
क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले मनाली में उमड़ी भीड़ से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं.हालांकि अटल टनल से आगे टूरिस्ट के जाने पर मनाही है, क्योंकि सड़क पर फिसलन है.मौसम विभाग ने चार और पांच दिसंबर के लिए बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है. हालांकि सूबे में सात दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा.बारालाचा में 45 सेंटीमीटर, रोहतांग दर्रा पर 35, कुंजुम दर्रा पर 30, कोकसर में 15, अटल टनल रोहतांग 12 और सिस्सू में 10 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button