लखनऊ । एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) यूपी इलेक्शन वाच ने इग्नू के सयुक्त तत्वाधान में लखनऊ के महाराजा बिजली पासी कॉलेज में चुनाव सुधार और युवा संवाद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एडीआर यूपी इलेक्शन वॉच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग अवश्य करें और चुनाव के समय हमें यह देखने में मिलता रहता है कि प्रत्याशी तरह-तरह का प्रलोभन देकर आपका बहुमूल्य वोट लेने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको अपने विवेक का प्रयोग करते हुए अच्छे और सच्चे प्रत्याशी का चयन करना है।
राज्य संयोजक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि धनबल और बाहुबल तरह-तरह के प्रलोभन देकर चुनाव जीत जाते हैं और बाद में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करते है और यह भी देखने में आया है कि वह अपने क्षेत्र में भी नहीं दिखाई देते है जिससे मतदाता खुद को ठगा महसूस करते है तो अभी वक़्त है मतदाताओं के जागरूक होने का क्योंकि जब मतदाता जागरूक रहेगा तो अपने नेता का चुनाव वह बिना भय और लालच के करेगा।
इस मौके पर जुबिली पोस्ट के कार्यकारी संपादक ओम दत्त ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आज का बड़ा सवाल यह है कि हम वोट क्यों दें, और हमारा एक वोट कितना असर डाल सकता है, यह जानना इसलिये भी जरूरी हो जाता है कि एक बड़ा वर्ग है जो इलेक्शन में अपना वोट देने के प्रति उदासीन रहता है और हमारे देश के नौजवान भी अपने मताधिकार को लेकर बहुत जागरुक नहीं हैं जो गंभीर चिंतन का विषय है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि राजनीतिक अपराधीकरण और भ्रष्टाचार का इलाज भी हमारे नौजवान साथियों के पास ही है।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला जज शक्तिकांत ने कहा कि जब पार्टियाँ घोषणा पत्र जारी करती है तो उसमे बड़े – बड़े वादे किये जाते है लेकिन अगर हम पाच साल बाद उनके घोषणा पत्र की समीक्षा करे तो पता चलता है कि चुनाव के दौरान जो वादे किये गए थे उसका कुछ प्रतिशत कार्य ही जमीन पर दिखाई देता है बाकी जो कार्य दिखाई देते है वह चुनावी वादे के विपरीत होता है।
कार्यक्रम के अन्तं में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे युवाओं ने बढ़-चढ़ कर रैली में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह, उप क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति विक्रम सिंह, स्वीप की सहायक नोडल अधिकारी मधुमिता, पत्रकार जयप्रकाश उपाध्द्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।