लखनऊ

अमर शहीद विवेक सक्सेना की मां सावित्री सक्सेना बीते 10 दिनों से बैठी धरने पर

सरोजनीनगर । सरोजनीनगर इलाके के कानपुर रोड स्थित दरोगाखेड़ा में बने अमर शहीद विवेक सक्सेना स्मारक पर शहीद परिवार अपनी समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा हुआ है । शहीद की 75 वर्षीय मा सावित्री सक्सेना ने कहा कि पिछले दो बार धरने पर बैठने पर दस दिनों का अस्वाशन मिला था  को लेकर इस बार सरोजनीनगर तहसील उपजिलाधिकारी ने सात दिनों का आश्वासन दिया था , लेकिन आज 10 दिनों से हम धरने पर बैठे है।
अब तो भगवान भी हमारा इम्तहान ले रहा है।  मौसम ने बदला अपना मिजाज ठिठुरती ठंठ भरी हवा , इस ठंठ से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नही की गई लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।  जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी । हमारे 18 साल पहले देश के लिए शहीद हुए बेटे का सम्मान नही मिल जाता तब तक हम धरना प्रदर्शन समाप्त नही करेंगे । चाहे हमारी  भी यही पर समाधि कियूँ न बन जाए ।सावित्री सक्सेना का कहना है कि देश की सीमा पर हमारे बेटे ने अपने को न्योछावर कर दिया और शहीद हो गया , लेकिन हम उसकी मां हूँ उसके सम्मान के लिए देश शहीद परिवार को न्याय न देने वालों के खिलाफ धरने पर बैठी रहूँगी । चाहे हमारी जान ही न चली जाए । शहीद अमर विवेक सक्सेना की 75 वर्षीय  मा सावित्री सक्सेना का बड़ा एलान है की -मरते दम तक सम्मान के लिए लड़ूंगी । मैं देश के सैनिक की पत्नी हूँ और मां भी पूरा परिवार देश सेवा में समर्पित है । हमें इंसाफ चाहिए ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button