अयोध्या
भाकियू प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की पंचायत धरना स्थल तिकोनिया पार्क पर संपन्न, सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की पंचायत निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा अध्यक्षता में धरना स्थल तिकोनिया पार्क पर संपन्न हुई जिसका संचालन मंडल महासचिव श्री राम वर्मा ने किया
पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलन को बहुत मजबूती से चलाया जाएगा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता है अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा कार्यकारिणी ने 15 दिसंबर को धरना स्थल पर किसान महा पंचायत करने का ऐलान किया गया है । अनवरत धरना चलाने के लिए ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है
जिसमें 2 दिसंबर को अयोध्या महानगर, 3 दिसंबर को पूरा, ब्लॉक 4 दिसंबर को माया ब्लॉक 5 दिसंबर को बीकापुर, 6 दिसंबर तारुन 7 दिसंबर मिल्कीपुर 8 दिसंबर हरिग्टन गंज, 9 दिसंबर अमानीगंज, 10-12 दिसंबर सोहावल, 11-12 दिसंबर मसौधा, 12-12 दिसंबर रुदौली, 13-12 दिसंबर मवई, 14- 12 दिसंबर जिला कार्यकारिणी द्वारा धरना दिया जाएगा ज्ञातब्य है कि किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 27 दिसम्बर को तिकोनिया पार्क में अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है प्रशासन की उदासीनता के कारण किसान समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है जिसके कारण किसानों में काफी रोष व्याप्त है समस्या समाधान होने के कारण 15 दिसंबर 2021 को तिकोनिया पार्क में महापंचायत करने की घोषणा की गयी है। पंचायत में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन पांडे, फरीद अहमद ,अरविंद यादव ,राम गणेश मौर्य ,राजेंद्र वर्मा, राम जन्म वर्मा, जगन्नाथ पटेल, देवी प्रसाद वर्मा, बाबूराम तिवारी, लल्लू उपाध्याय, नरेंद्र विश्वकर्मा, उर्मिला देवी, केशव देवी, मीना गौड, धर्मशिला ,श्रीमती, उषा देवी ,पूनम मिश्रा, सोनी देवी आदि लोग उपस्थित रहे।