लखनऊ

लखनऊ से अंडमान की सैर करायेगा आइआरसीटीसी

लखनऊ। यात्रियों को नये वर्ष के प्रथम सप्ताह में इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) अण्डमान टूर पैकेज यात्रा कराने जा रहा है। यह  विशेष हवाई यात्रा  07 से 12 जनवरी तक संचालित करने जा रहा है, जो 05 रात्रि एवं 06 दिनों का पैकेज हैै। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मा़त्र रूपया 51,900 रुपये है।  इस पैकेज में कोलकाता में कालीघाट मन्दिर एवं विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल लाइट एण्ड साउण्ड शो, समुर्द्रिका (नेवल मैरीन) म्यूजियम एवं सागरिका इम्पोरियम, हैवलॉक में राधानगर बीच व कालापत्थर बीच एवं बराटांग आइलैण्ड आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से कोलकाता एवं कोलकाता से पोर्टब्लेयर के साथ ही साथ वापसी यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है।  इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी।  दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 51,900 रुपये एवं तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 48,000 रुपये होगा।
जिन व्यक्तियों को इस टूर पैकेज का मजा लेना है, वो पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की से आॅनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। वसं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button