सुरक्षित हाथों में है देश-प्रदेश !!

सहारनपुर के पुवांरका में मां शाकंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के दौरान सीएम योगी और अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अब अखिलेश यूपी के क्राइम आंकड़े देख लें। उन्होंने कहा पहले तो हत्या मामले में भी पक्षपात होता था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर के पुवांरका में मां शाकंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे हैं। इस दौरान अमित शाह और सीएम योगी ने पुनवारका गांव में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और अन्य भी मौजूद रहे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। शाह ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत शौभाग्य की बात है कि इस पवित्र और एतिहासिक भूमि पर मां शांकभरी देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए योगी जी ने मुझे आमंत्रित किया है। शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुरक्षित हाथों में है। कांग्रेस की सरकार में पाक की ओर से लगातार आतंकी हमले होते रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उरी और पुलवामा में आतंकी हमले पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से पाक को घर में घुसकर सबक सिखाया। यूपी में भी दंगों के डर से लाखों युवा अब पलायन नहीं करेंगे बल्कि घर के पास पढ़ाई करेंगे। अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश के क्राइम के आंकड़े देख लीजिए। पहले यूपी में क्राइम चरम पर था। उन्होंने हत्या, लूट और अन्य सभी अपराधों के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि अब यूपी में भाजपा की सरकार में अपराध कम हुआ है। शाह ने पुरानी सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि वो तो सिर्फ विकास का वादा करते थे, लेकिन पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और देश की सड़कों के लिए अधिक से अधिक काम कराकर वादा पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तीन तलाक, 370 जैसे कई बड़े मुद्दे खत्म करके लोगों को साबित कर दिखाया है कि भाजपा सरकार में क्या कुछ हुआ है। वहीं अमित शाह ने अपने भाषण को समाप्त करते हुए सहारनपुर की जनता से पूछा की इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 300 सीटें मिलेंगी या नहीं। वहीं कार्यक्रम में मौजूद जनता ने जोरशोर से शाह के सवाल का ‘हां’ से जवाब दिया और भाजपा पार्टी के समर्थन में खूब नारेबाजी की।
शाह ने कहा कि आज यूनिवर्सिटी बनने से यहां के युवाओं को न केवल पढ़ने-लिखने बल्कि घर के पास रहने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर गुंडा माफिया जैसे तत्वों का शासन था। उससे मुक्त कराकर वेस्ट यूपी को उसका सम्मान लौटाने का काम योगी जी ने किया। यहां के लोगों को अपनी बहन-बेटियों को पढ़ाने के लिए बाहर भेजा जाता था क्योंकि उनका सम्मान सुरक्षित नहीं था। आज किसी की मजाल नहीं कि बहन-बेटियों की तरफ आंख उठाकर भी देख ले।
कहा कि दिल्ली से सहारनपुर आने में पहले आठ घंटे लगते थे लेकिन अब तीन घंटे लगते हैं, आज मोदी जी के कारण न सिर्फ शहरों की दूरियां घटी हैं बल्कि दिलों की दूरियां भी घटी हैं। हर घर में बिजली पहुंची हैं, गैस का सिलिंडर पहुंचा है, हर घर में शौचालय पहुंचा है। कहा कि सात साल के अंदर देश के पिछड़े दलित, आदिवासी को सुविधाएं मिली हैं। हर घर में पांच लाख तक की स्वास्थ्य सेवाओं का एक सुंदर कार्ड पहुंचा है। हर घर में प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज निशुल्क भेजने का काम भी कर रहे हैं। और यूपी के 15 करोड़ गरीबों को संभालने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। वेस्ट यूपी में गन्ना मिलों को बेचने का काम होता था। इसकी सीबीआई जांच चल रही है। भाजपा की सरकार बनने के बाद एक भी मिल बंद नहीं हुई और बेची भी नहीं गई। अब तक 90 प्रतिशत गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने का काम किया जा चुका है। दस प्रतिशत बचा है, वह भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा पहले माफिया से पुलिस डरती थी, अब माफिया मुर्गा बनकर पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। हमने कहा था कि गौ हत्या पर पाबंदी लगाएंगे। आज शत-प्रतिशत अवैध कत्लखाने बंद कराकर बेहतर माहौल दिया है।
यूपी में बही विकास की गंगा – उन्होंने अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि अपराध बढ़ गया है तो मैं उनके पूछता हूं कि कहां से चश्मा लाए हो। भाजपा की सरकार में अपराध का ग्राफ घटा है। आप घर जाकर अपने आंकड़ों पर काम कर लें। कहा कि कोई नहीं मानता था कि धारा 370 खत्म होगी, कोई नहीं मानता था कि तीन तलाक पर कानून बनेगा, कोई नहीं मानता था कि राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित होगा। यह नरेंद्र मोदी जी ने कर दिखाया, उन्होंने देश की अर्थनीति को सुधारा, पूरी दुनिया में भारत के सम्मान को बढ़ाने का काम किया। पिछली सरकारों में आतंकवादी देश के अंदर तांडव कर चले जाते थे लेकिन दिल्ली में बैठे हुक्मरानों के कानों पर जूं नहीं रेंगती थी। लेकिन उरी एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर नरेंद्र मोदी ने दुश्मन को मुहंतोड़ जवाब देने का काम किया। नरेंद्र मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया है। योगी ने प्रदेश को दंगामुक्त बनाया है, सुरक्षा और सम्मान की व्यवस्था देकर विकास की राह पर अग्रसर किया है। इसके साथ ही अमित शाह ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनता से कहा कि इस बार फिर आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है।
बता दें कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ 12:38 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मंच पर पहुंचकर सीएम योगी ने सहारनपुर की जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनता ने भी सीएम योगी का जोर शोर से स्वागत किया। सीएम योगी ने मंच से शाकंभरी माता की जय का नारा लगवाया। योगी आदित्यनाथ चंद मिनट बाद ही मंच से नीचे उतरकर चले गए। वह विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह के साथ दोबारा मंच पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के पास कोई एजेंडा नहीं था। सूबे में पलायन और दंगे होते थे। बेटियों की समस्याएं नहीं सुनी जाती थीं। विकास के नाम पर बंदरबांट होता था। भाजपा सरकार में देश आगे बढ़ा है। आज प्रदेश सुरक्षित हाथों में है।
योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में नहीं हुआ कोई दंगा कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सपा सरकार में पांच साल में 300 दंगे हुए। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई। योगी सरकार में कांवड़ यात्रा में डीजे बजवाया गया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हुआ है और प्रदेश आगे बढ़ा है।
अडानी समूह बनाएगा गंगा एक्सप्रेसवे – अमरोहा से प्रयागराज तक मिला तीन चरणों का काम हस्तिनापुर से विधायक व मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि यूपी में विकास की गंगा बह रही है। पहले गौ हत्याएं होती थीं, व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। गन्ना किसान अपनी फसल लेकर जाता था तो यह भरोसा नहीं था कि वह जिंदा लौटेगा। योगी सरकार आई तो बहू बेटियां सुरक्षित हैं।
महिला के साथ अभद्रता का आरोप – मंचस्थल के नजदीक एक पूजा नाम की महिला मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़ गई। इस दौरान तकरीबन 45 मिनट तक हंगामा चला। महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन व नहीं मानी और सीएम योगी से मिलने की जिद पर अड़ी रही। अमर उजाला संवाददाता ने महिला से बात करने का प्रयास किया तो उसका कहना था कि उसका एक मामला थाने में चल रहा है जिसमें उसे न्याय नहीं मिल रहा है, पुलिस भी उसकी बात नहीं सुन रही है। वह सीएम योगी को ही अपनी बात बताएगी। महिला ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। काफी देर हंगामा चलने के बाद पुलिसकर्मी महिला को कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई। वहीं मंचासीन केंद्रीय पशुधन मंत्री संजीव बालियान ने माइक से कार्यक्रम के बाद महिला की बात सुनने और उसकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। गृहमंत्री अमित शाह व योगी के कार्यक्रम को लेकर एसएसपी ने जिले में रूट डायवर्जन प्लान लागू कराया है। कार्यक्रम स्थल पर दस लाख स्कवायर फीट में एक लाख लोगों की क्षमता का पंडाल बनाया गया। सुबह से ही काफी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। केंद्रीय एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, मंडलायुक्त लोकेश एम, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, एडीएम (ई) डॉ. अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी राजेश कुमार व एसपी देहात अतुल शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देखी।
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर – एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा में नौ एसपी, 20 सीओ, 65 निरीक्षक, 330 सब इंस्पेक्टर, 50 हेडकांस्टेबल, 1550 कांस्टेबल, 258 अंडर ट्रेनिंग कांस्टेबल, आठ कंपनी पीएसी तैनात किए गए हैं। वहीं, यातायात व्यवस्था के लिए 15 उपनिरीक्षक 76 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।
तीन हेलीपैड बनाए – मंच से करीब 200 मीटर दूर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, इनमें करीब 2.70 ईंटे लगी हैं। सड़क से 500 मीटर की दूरी पर मंच बनाया गया है। इसके साथ सभा स्थल से 400 मीटर दूर पार्किंग स्थल बनाया है।
ये रहेगी यातायात व्यवस्था
– थाना प्रभारी गागलहेड़ी बाईपास कट से शहर प्रवेश मार्ग पर डायवर्जन प्लान लागू कराएंगे। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़कर अंबाला की तरफ जाने वाले वाहन बाईपास से जाएंगे।
– थाना प्रभारी सरसावा बाईपास से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़कर देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को बाईपास से निकालेंगे।
– थाना प्रभारी रामपुर मनिहारान चुन्हेटी बाईपास सर्विस रोड पर कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़, देहरादून व अंबाला की ओर जाने वाले वाहनों को बाईपास से निकलवाएंगे।
– थाना प्रभारी नागल लाखनौर बाईपास सर्विस रोड पर डायवर्जन का अनुपालन कराएं। देहरादून और अंबाला की तरफ जाने वाले वाहनों को बाईपास से निकालेंगे।
– थाना प्रभारी जनकपुरी कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों को छोड़कर राकेश केमिकल की ओर से गांव बरौली की ओर जाने वाले वाहनों को नुमाइशकैंप भारत माता चौक, पुरानी चुंगी, बेहट रोड की तरफ से निकलवाएंगे।
– थाना प्रभारी कोतवाली नगर पुरानी चुंगी, भारत माता चौक, बेहट अड्डे पर यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने में मदद करेंगे।
– थाना प्रभारी बेहट बरौली चौक पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर पुवांरका व मुजफ्फराबाद की ओर जाने वाले वाहनों को कलसिया से निकलवाएंगे।