भारत के हाथों से न्यूजीलैंड ने छीनी जीत

नई दिल्ली:भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया के पास कानपुर टेस्ट जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन वह जीत से एक विकेट दूर रह गई। एजाज पटेल और रचिन रविंद्र की जोड़ी 52 गेंदों तक विकेट पर खड़ी रही और टीम इंडिया जीत से चूक गई। मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन बनाने थे, लेकिन टीम 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। भारत की ओर से दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहा है। भारतीय गेंदबाज लगभग 9 ओवरों में न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट नहीं झटक सके।जडेजा ने जैमीसन के बाद टिम साउदी को भी पवेलियन भेजते हुए अपनी टीम की जीत को करीब ला दिया है। न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय 155-9 है।