बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 286 रन पर समेटा

चटगांव. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश के दूसरी पारी में 4 विकेट 25 रन पर निकाल दिए जिससे मैच अब बराबरी का हो गया है. इससे पहले स्पिनर ताइजुल इस्लाम के 7 विकेट की मदद से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 286 रन पर आउट किया और 44 रन की बढ़त ले ली थी. मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 39 रन बनाए. स्टंप्स के समय मुश्फिकुर रहीम 12 और यासिर अली 8 रन बनाकर क्रीज पर थे. बांग्लादेश के पास अब 83 रन की बढ़त है लेकिन उसके 6 विकेट ही बाकी हैं.
पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद पाकिस्तान ने अपने तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली के दम पर वापसी की. अफरीदी ने तीसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर पहले शादमान को पगबाधा आउट किया और दो गेंद बाद नजमुल हुसैन को पहली स्लिप में लपकवाया. वहीं, ओपनर सैफ हसन उन्हें रिटर्न कैच देकर लौटै. हसन अली ने कप्तान मोमिनुल हक को खाता खोले बिना रवाना किया.