खेल

भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए चाहिए 9 विकेट

कानपुर :भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए 9 विकेट की और जरूरत है। कीवी टीम ने 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 4 रन बना लिए हैं। इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन पर घोषित कर दी है। भारत की तरफ से ऋद्धिमान साहा 61 रन बनाकर और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी और काइल जेमीसन ने 3-3 विकेट लिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button