कुत्ते की जिराफ जैसे गर्दन
कुत्ता अजावाख प्रजाति का है, इस प्रजाति के कुत्तों की गर्दन कुछ लंबी होती है। लेकिन इस कुत्ते की गर्दन कुछ ज्यादा ही लंबी है क्योंकि इसका एक बार एक्सीडेंट हो गया था। ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह यूरोप में रहने वाली एक महिला का कुत्ता है। ब्रोडी नाम का ये कुत्ता जब बच्चा था तब वह एक तेज रफ्तार कार से भिड़ गया था जिसके बाद उसको काफी चोट आई थी।
एक्सीडेंट में कुत्ते की गर्दन और एक पैर टूट गया था। उस दौरान लुइसा नाम की महिला ने जान बचाई थी। इस हादसे के बाद ब्रोडी का एक सामने वाला पैर काटना पड़ा था और उसकी गर्दन की सर्जरी करानी पड़ी थी। इस घटना के बाद कुत्ते की गर्दन और भी ज्यादा लंबी दिखने लगी थी। इसकी गर्दन बेहद लंबी हो गई और इसके शरीर पर धब्बे हैं।
इसके बाद लुइसा ने इस कुत्ते को अपना लिया था। उन्होंने बताया कि मैंने जीवन में जितने भी कुत्ते देखे, ब्रॉडी उनमें से सबसे खूबसूरत है। जब मैंने ब्रॉडी को पहली बार देखा तो वह चलने में असमर्थ और बेहद दर्द में था, मुझे पता चला कि भयानक एक्सीडेंट हुआ है तो इसका इलाज कराया गया। फिलहाल इस कुत्ते की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।