उत्तर प्रदेश

पोर्न वेबसाइट पर अपलोड हुआ लड़की का मोबाइल नंबर? और फिर..

लखनऊ:अफगानिस्तान पर तालिबान लड़ाकों के कब्जे को लेकर कमेंट करना एक युवती के लिए मुसीबत का सबब बन गया। अन्जान व्यक्ति ने युवती की टिप्पणी अच्छी नहीं लगने पर पहले तो अभद्र पोस्ट की। फिर युवती का नम्बर पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद पीड़िता को अलग-अलग नम्बरों से फोन कर गलत बातें कही जाने लगी। अब इस मामले में पीड़िता ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

इन्दिरानगर निवासी युवती के मुताबिक वह एनजीओ चलाने के साथ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। कुछ वक्त पहले अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी और तालिबान के कब्जे के दौरान भी उन्होंने एक वेबसाइट की पोस्ट शेयर करते हुए कमेंट किया था। उसके टिप्पणी करने के बाद साक्षी एम.सीनो नाम से बने अकाउंट से युवती के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसमें युवती के साथ यौन हिंसा करने की बात भी लिखी गई थी। युवती ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया था। पीड़िता के अनुसार यह पोस्ट आने के बाद उसे अन्जान नम्बर से फोन आने लगे। कॉल करने वाले लोग युवती से गाली गलौज करने के साथ ही अभद्र बातें करते थे। लगातार नए-नए नम्बरों से फोन आने की वजह से युवती परेशान हो गई थी। उसने कई नम्बरों को ब्लैकलिस्ट में लगा दिया था। लेकिन दिक्कत कम नहीं हुई। इस बीच एक कॉलर से युवती ने पूछा कि आपको मेरा नम्बर कैसे हासिल हुआ।

इस पर फोन करने वाले ने बताया कि कई पोर्न वेबसाइट और डेटिंग एप पर आपका नम्बर मौजूद है। यह नम्बर साक्षी एम.सोनो की आईडी से अपलोड किया गया था। पीड़िता के अनुसार वह एनजीओ के साथ ही मास्क बनाने का व्यापार भी करती है। जिसके प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसने अपना मोबाइल और व्हाटसएप नम्बर डाल रखा है। आरोपी साक्षी ने यहीं से पीड़िता का नम्बर हासिल कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया था। पीड़िता के मुताबिक उसे कई दिनों तक विदेशों से भी आपत्तिजनक फोन आते रहे। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने गाजीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button