राज्य

जंगल में दिखे अनोखे कोबरा

नागपुर. अक्‍सर जंगल से हमें कुछ रोचक तस्‍वीरें देखने को मिलती हैं. इनमें जंगली जानवरों को देखकर लोगों को हैरानी होती है. ऐसा ही कुछ महाराष्‍ट्र के मेलघाट के जंगलों में देखने को मिला है. यहां की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें बेहद काले रंग के तीन कोबरा एक पेड़ पर एक साथ नजर आ रहे हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे गहरे काले रंग के कोबरा का दिखना रेयर होता है. ऐसे में अगर ये तस्‍वीरों में कैद हुए हैं, तो यह काफी अनोखा है. वहीं स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में अक्‍सर ऐसे कोबरा, अजगर और अन्‍य जानवर देखे जाते रहे हैं. हालांकि इस बार तीन कोबरा का एक साथ दिखना काफी अनोखा है.
वहीं लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह के काले कोबरा को देखकर लोगों का डरना भी लाजिमी है. तीन कोबरा को एक साथ पेड़ पर देखा जाना बेहद अनोखा माना गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button