अंतराष्ट्रीय

वोडका के साथ इंसानी मांस खाता था शख्स

रुस :रूह को कंपा देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां एक शख्स को लोगों की हत्या कर उसका मांस शराब के साथ खाने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. 32 साल का व्लादिमीर यादने तीन लोगों के मर्डर के आरोप में जेल पहुंच गया. उसके ऊपर इंसानों का मांस खाने का आरोप लगाया गया है.
क्राइम की दुनिया में ऐसी कई खबरें हैं, जिन्हें जानने के बाद रुह काँप जाती है. क्राइम की ऐसी वारदातें, जिनके बारे में सोचना भी अजीब सी फीलिंग करवाता है. हाल ही में रुस से ऐसा ही एक शॉकिंग केस सामने आया. यहां रहने वाले 32 साल के व्लदीमिर को तीन लोगों की हत्या के आरोप में उम्रकैद दी गई. ये शख्स न सिर्फ लोगों को मारता था, बल्कि इसके बाद उसके कच्चे मांस के साथ वोडका पीता था.

रुस के गज़ सेल में कुल 17 सौ 21 लोग रहते हैं. इस जनसंख्या में रहता था 32 साल का व्लादिमीर. उसने इस साल मार्च के महीने में एक महिला और उसके दोस्त के साथ बहस होने पर दोनों की हत्या कर दी थी. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान इन नोसोवा, जो क्राइम ब्रांच के हेड हैं, ने बताया कि दोनों की हत्या के बाद उसके मन में इंसानी मांस खाने की इच्छा थी. ऐसे में उसने दोनों की लाश को घर में रखा और शराब लेने चला गया.

जिन दो लोगों को शख्स ने मारा था, उनके बीच का रिश्ता सामने नहीं आया. न यही वो हथियार मिला, जिससे ये हत्या की गई. लेकिन चुपचाप से दोनों के मांस को व्लादिमीर खाता रहा. साथ ही उसके साथ वोडका पीता रहा. शख्स ने वोडका के साथ खाने के लिए इंसान के मांस को पकाया भी नहीं था. उसने कच्चे इंसानी मांस लो ही खा लिया. इन दो लोगों के अलावा व्लदीमिर पर एक ने शख्स की हत्या का भी आरोप है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जब पुलिस को पहले दो केस और इस एक केस की जानकारी मिली, तो उन्होंने तार भिड़ाए. इससे पता चला कि व्लादिमीर ही तीसरे शख्स का हत्यारा है. पुलिस में पूछताछ के दौरान तुरंत ही उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्लादिमीर को अब उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button