यूरिन लीकेज हो सकती है ये गंभीर बीमारी
नई दिल्ली : पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यूरिन लीक होने की समस्या अधिक देखी जाती है. इस स्थिति में खांसते, छींकते, दौड़ते हुए या कोई सामान उठाते वक्त अचानक यूरिन निकल जाता है. कई बार टॉयलेट तक पहुंचने से पहले ही यूरिन लीक होने लगता है. ज्यादातर लोगों को ये समस्या हो जाती है, लेकिन ये गंभीर रूप न ले, इसके लिए जरूरी है कि आप इसका समय पर इलाज करवाएं. आइए जानें, यूरिन लीक यानी मूत्र रिसाव किन कारणों से होता है और इससे किन बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है.
यूरिनरी ट्रैक्स इंफेक्शन (यूटीआई), कब्ज, या कुछ दवाओं के कारण ये अस्थायी समस्या हो सकती है, लेकिन जब ये समस्या लंबे समय तक हो तो इसके कई कारण हो सकते हैं.
– ब्लैडर मसल्स को अधिक सक्रिय होना- पेल्विक फ्लोर की मसल्स का कमजोर होना – ब्लैडर कंट्रोल करने वाली नर्व्स का डैमेज होना – ब्लैडर में सूजन आना – किसी सर्जरी के कारण साइड इफेक्ट होना- न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होना जैसे मल्टीपल स्केलेरोसिस, स्ट्रोक या पार्किंसंस रोग- गर्भावस्था, प्रसव, मीनोपोज होना- महिलाओं में ये समस्या लंबे समय तक रहने से ये तनाव, चिंता और डिप्रेशन की वजह बन जाता है. – इससे ब्लैडर की मसल्स अधिक कमजोर हो जाती हैं जिसकी वजह से हर वक्त अप्रत्याशित रूप से पेशाब करने की इच्छा हो सकती है.- अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है तो ये समस्या और गंभीर हो सकती है क्योंकि, व्यायाम के दौरान, चलने, खांसते, छींकते या सामान्य काम करते हुए भी यूरिन लीकेज हो सकता है.- यूरिन लीकेज के कारण कई गंभीर बीमारियां जैसे वैस्कुलर डिजीज, किडनी डिजीज, डायबिटीज, अल्जाइमर में मरीज की स्थिति खराब हो सकती है.- यदि आप धूम्रपान करते हैं तो यूरिन लीकेज की स्थिति बिगड़ सकती है.