उत्तर प्रदेश

9 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

मेरठ. उत्तर प्रदेश के 9 रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली है। इसके बाद से लखनऊ, कानपुर और मेरठ समेत 9 स्टेशनों और कुछ धार्मिक स्थलों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यहां की सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है।

पुलिसने बताया कि, मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम मंगलवार देर शाम पोस्ट से भेजे गये पत्र में धमकी दी गई है कि आगामी 26 नवंबर और 6 दिसंबर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। लेटर में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है

इस पत्र के मिलने के बाद इन स्टेशनों से गुजरने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है। वहीं धर्म स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस पत्र के मिलने के बाद जीआरपी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम पत्र में दिए गए हैं। गाड़ियों की जांच की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button