main slideप्रमुख ख़बरें

नासा ने दिवाली की बधाई देने के लिए मिल्की वे के हज़ारों चमकते तारों की तस्वीर पोस्ट की

नासा ने दिवाली की बधाई देने के लिए मिल्की वे के केंद्र (गैलेक्टिक सेंटर) के पास के हज़ारों चमकते तारों की तस्वीर पोस्ट की है। नासा ने लिखा, “हबल टेलीस्कोप ने इस ग्लोब्यूलर क्लस्टर…की तस्वीर खींची थी।” एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “यह मेरी पसंदीदा दिवाली बधाई है…तारों की चमक में आतिशबाज़ी फीकी पड़ गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button