uncategrized

बायजू ने ताज़ा फंडिंग राउंड में जुटाए ₹2,200 करोड़, $18 अरब हुआ मूल्यांकन

बायजू ने न्यूयॉर्क की ऑक्सशॉट कैपिटल पार्टनर्स की अगुआई वाले फंडिंग राउंड में 2,200 करोड़ जुटाए हैं। नियामक को दी जानकारी के अनुसार, ऑक्सशॉट ने 2,85,072/शेयर पर बायजू में 1,200 करोड़, एडलवाइज़ ने  344.9 करोड़, आईआईएफएल ने 110 करोड़ व एक्सएन एक्सपोनेंट होल्डिंग ने 150 करोड़ का निवेश किया। बतौर रिपोर्ट्स, बायजू का मूल्यांकन अब $18 अरब हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button