अंतराष्ट्रीय

क्या पिघल रही भारत-पाकिस्तान में रिश्तों पर जमी बर्फ?

 

अहमदाबाद: दिवाली के मौके पर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में थोड़ी बर्फ पिघलती दिखी. गुजरात और राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार को दिवाली पर एक-दूसरे को मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने कहा कि उसके जवानों और पाकिस्तान रेंजर्स ने कई सीमाओं पर मिठाई का आदान-प्रदान किया.

बीएसएफ ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर इस तरह मिठाई के आदान-प्रदान और शुभकामनांए देने से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है. इसके साथ ही सीमा के दोनों ओर तैनात बलों के बीच शांतिपूर्ण माहौल बनता है.’

वहीं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी गुरुवार को दिवाली और गुजराती नववर्ष की बधाई दी.

राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दीपावली का यह त्योहार दीपों की जगमगाहट से भर जाए और नववर्ष सभी के जीवन में प्रसन्नता, समृद्धि तथा ऊर्जा लाए.’

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि त्योहार और त्योहार का उल्लास समाज में ताजगी और नई चेतना का संचार करता है. मुख्यमंत्री ने कामना की कि यह त्योहार जनता के लिए सकारात्मकता का प्रतीक बने.

गोवा में भी दीपों का त्योहार दिवाली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गुरुवार तड़के लोगों ने नरकासुर का पुतला जला कर पर्व की शुरुआत की. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जनता को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button