आज करवा चौथ पर नें आपके शहर में कब निकलेगा चांद

सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ व्रत के लिए इंतजार खत्म हो गया है. आज को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखेंगी, वहीं कुंवारी लड़कियां मनपसंद जीवनसाथी की चाह में यह व्रत करेंगी. यह व्रत निर्जला किया जाता है. इसमें सूर्योदय के पहले सरगी खाने के बाद रात को चंद्रमा निकलने तक पानी भी नहीं पिया जाता है. इसलिए करवा चौथ के दिन सबसे ज्यादा इंतजार चांद निकलने का रहता है. इस बार तो करवा चौथ का व्रत बहुत खास है क्योंकि यह रविवार को है और इसका चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा.
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त आज को शाम 5.43 से 6.59 तक रहेगा. इस दौरान भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि से पूजा करें. साथ ही मिट्टी के करवे की पूजा करें. करवा चौथ व्रत की कथा पढ़ें या सुनें. रात में चंद्रमा उदय होते ही उसे अर्ध्य दें. फिर पति को तिलक लगाकर उनका चेहरा छलनी से देखें. इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें.
वैसे तो करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08:11 बजे है, लेकिन अलग-अलग शहरों में यह समय अलग-अलग हो सकता है. लिहाजा आपके शहर में चंद्रमा कब दिखेगा, उसका समय जान लें.
दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट नोएडा 08 बजकर 07 मिनटमुंबई 08 बजकर 47 मिनट बेंगलुरु 08 बजकर 39 मिनट लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट जयपुर: 08 बजकर 17 मिनट देहरादून: 8 बजे पटना: 07 बजकर 42 मिनट कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट कानपुर- 08 बजकर 00 मिनट परप्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट परआगरा : 08 बजकर 07 मिनट अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट मेरठ: 08 बजकर 05 मिनट गोरखपुर:07 बजकर 47 मिनट मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट सहारनपुर: 08 बजकर 03 मिनट बरेली: 07 बजकर 59 मिनट रामपुर: 8 बजे