किसान ने फसल पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
लखीमपुर खीरी: खीरी जिले के मैगलगंज में 10 दिनों से परेशान किसान दर्शन सिंह ढिल्लो ने शनिवार को मंडी में बड़ा कदम उठा लिया। दस दिनों से मंडी में धान बेचने को लेकर परेशान किसान का सब्र टूटा तो उसने पेट्रोल डालकर मंडी में ही धान की फसल पर आग लगा दी। मंडी में मौजूद किसानों ने केन्द्र प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए। किसानों का आरोप था कि केन्द्र प्रभारी मानक विहीन धान बता रहे हैं, जिसके चलते उनका धान 10 दिनों से मंडी में पड़ा है। आपको बता दें कि लखीमपुर में धान में आग लगाने की यह घटना दूसरी है। एक दिन पहले भी यहां किसान ने धान में लगा लगाई थी।
धान में आग लगाने की सूचना पर पहुंचे थे अफसर
मंडी में पड़े धान में आग लगाने की सूचना पर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह और कोतवाली निरीक्षक राकेश गुप्ता दल बल के साथ पहुंच कर पीड़ित किसानों का दर्द सुना था। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कठोर कार्रवाई कर घटना को आला अधिकारियों को कार्रवाई की संस्तुति करने की बात कही थी।