उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री ने कुशीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

कुशीनगर (उप्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजकीय मेडिकल कालेज एवं अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीनगर में करीब 281 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने करीब 181 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा की आठ परियोजनाएं, स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध सर्किट योजनांतर्गत पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली का निर्माण, नवीन संकेत मूक बधिर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण, कसया-रामकोला व रामपुर खुर्द, कोटवा, घुघली मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button