अंतराष्ट्रीय

मगरमच्छ से भरे तालाब से उदबिलाव की चतुराई से मिला महिला का मोबाइल

चीन के शंघाई में वाइल्ड एनिमल पार्क में एक अद्भुत घटना घटी. यहां घूमने आए एक पर्यटक का मोबाइल फोन तालाब में गिर गया. इसके बाद तालाब में रहने वाले ऊदबिलाव ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत महिला का मोबाइल पानी से बाहर निकाल लिया.

जानवरों की समझदारी के कई मामले सामने आते हैं. कुछ मामलों को जानकर तो यकीन नहीं हो पाता कि कोई जानवर ऐसा कर सकता है. वैसे तो कुत्तों की समझदारी के ज्यादातर मामले सामने आते हैं. कुत्ते इंसान के साथ रहते हैं ऐसे में उनका इंसानों से खास रिश्ता रहता है. लेकिन हाल ही में चीन के एक एनिमल पार्क के तालाब में रहने वाले ऊदबिलाव की हरकत चर्चा बटोर रही है. पार्क में घूमने आए एक टूरिस्ट का मोबाइल वीडियो बनाते हुए अचानक तालाब में गिर गया. बताया जा रहा है कि तालाब में मगरमच्छ भी थे. ऐसे में सभी को लगा कि अब उसे मोबाइल नहीं मिलेगा. लेकिन तालाब में मौजूद ऊदबिलाव ने महिला को मोबाइल लौटा दिया.

इस ऊदबिलाव की समझदारी की चर्चा हो रही है. उसने टूरिस्ट का फोन गलती से गिरने के बाद उसे तालाब के नीचे से निकाल कर वापस कर दिया. घटना तब घटी जब तालाब के पास एक जू कीपर जानवरों को खाना खिला रहा था. जानवरों को खाते देखने के लिए वहां अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई. इंस्ट्रक्टर के कहने पर ऊदबिलाव कुछ-कुछ कलाकारी भी कर के दिखा रहे थे. इसी समय ज़ू में आई एक महिला का फोन तालाब में गिर गया. ऐसा होते वहां मौजूद ऊदबिलाव ने देख लिया. उसने तुरंत महिला का मोबाइल तालाब के तले से निकाला. मुंह में दबाकर ऊदबिलाव ने मोबाइल महिला को लौटा दिया.
ये पूरी घटना वहां मौजूद दूसरे टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कर ली. जैसे ही ऊदबिलाव ने मोबाइल निकाला, लोगों ने ताली बजाकर उसकी तारीफ की. इतना ही नहीं, ज़ूकीपर ने इनाम के तौर पर ऊदबिलाव को एक्स्ट्रा मछली भी खाने को दिया. बताया जा रहा है कि जिस टूरिस्ट का मोबाइल तालाब में गिरा था जो बीजिंग की रहने वाली है. उसने अपना मोबाइल वापस देने के लिए ऊदबिलाव को गिफ्ट भेजने का प्रॉमिस किया था. शंघाई ज़ू ने कन्फर्म किया कि महिला ने अपना वादा निभाया और ऊदबिलाव के लिए गिफ्ट भेजे.

जैसे ही इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई, ये वायरल हो गई. लोगों ने ऊदबिलाव की समझदारी की काफी तारीफ की. इसका वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों ने ऊदबिलाव की इस हरकत को क्यूट बताया. ज़ू ने भी नन्हे ऊदबिलाव की इस करकट के बदले उसे रिवार्ड दिया. डिनर में ऊदबिलाव को एक्स्ट्रा मछली खाने को दी गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button