अंतराष्ट्रीय

जिसे समझा दुल्‍हन वो निकली उसकी मां

ब्रिटेन: शादियों में अक्‍सर अरेंजमेंट्स को लेकर गड़बड़ियां हो जाती हैं लेकिन क्‍या हो कि इतनी बड़ी गड़बड़ हो जाए कि लोग दुल्‍हन को ही न पहचान पाएं. जी हां, एक शादी में ऐसा ही हुआ. यहां पहुंचे मेहमान काफी देर तक जिसे दुल्‍हन समझते रहे, वो दरअसल दुल्‍हन थी ही नहीं बल्कि दुल्‍हन जैसी ड्रेस में उसकी मां थी. दुल्‍हन की मां की ये फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ब्रिटेनमें हुई इस शादी में दुल्‍हन की मां दुल्‍हन जैसे व्‍हाइट लेस वाले खूबसूरत गाउन में दुल्‍हन की तरह तैयार होकर पहुंच गई. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक दुल्‍हन की मां की ड्रेस इतनी खूबसूरत थी कि मेहमान उसकी तारीफ करते रहे. बाद में पता चला कि वह दुल्‍हन नहीं बल्कि उसकी मां है. जबकि ऐसी ड्रेस किसी भी ब्राइड के लिए ड्रीम वेडिंग ड्रेस हो सकती है. गाउन काफी लंबी भी थी, जैसी आमतौर पर ब्राइड की वेडिंग ड्रेस होती है.

शादी में पहुंचे एक मेहमान ने जब दुल्‍हन की मां की फोटो रेडिट पर शेयर कीं तो यूजर्स को भी शॉक लग गया. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, ‘मैं दुल्‍हन को सीधे तौर पर नहीं जानता था, लिहाजा पहले तो मुझे लगा कि यह बड़ी उम्र वाली महिला ही दुल्‍हन है क्‍योंकि वह वेडिंग ड्रेस पहने हुई थी. बाद में असलियत सामने आने पर मुझे दुल्‍हन के लिए बहुत बुरा महसूस हुआ क्‍योंकि यह उसका खास दिन था.’

इन फोटो को देखकर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, ‘यह तो सचमुच में वेडिंग ड्रेस है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह तो हूबहू मेरी वेडिंग ड्रेस जैसी है, बस इनकी स्‍लीव्‍स थोड़ी ज्‍यादा लंबी हैं.’ एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘बेहतर होता कि वह यही ड्रेस किसी अन्‍य कलर की पहन लेतीं.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है वो अपनी शॉपिंग के लिए वेडिंग ड्रेस स्‍टोर पर पहुंच गईं थीं.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button