रास्ता के विवाद में युवक को गोली मारी, हालत गम्भीर
फर्रुखाबाद। थाना कम्पिलक्षेत्र में रास्ता निकलने के विवाद में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। थाना कंपिल के ग्राम हकीकतपुर हजियापुर निवासी ओमकार यादव पुत्र सूबेदार पड़ोसी गांव ढमढेरा से दवा लेकर बाइक द्वारा घर जा रहे थे। जब वह रास्ते में ग्राम ललई राजवाह की पुलिया से गुजर रहे थे, तभी गोली मारकर ओमकार को घायल कर दिया गया। भाई इंस्पेक्टर सिंह यादव ने घायल ओमकार को सीएससी कायमगंज पहुंचाया। सूचना मिलते ही सीओ सोहराब आलम, कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत अली, मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिपाही सचिन के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। सीओ के निर्देश पर कंपिल थानाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर सिंह यादव ने बताया कि जब भाई ओमकार पुलिया होकर गांव जा रहे थे, तभी वहां घात लगाए गांव के रामशरण उर्फ पप्पू एवं रजनीश ने डंडा मारकर भाई को बाइक से गिरा दिया और उसी दौरान जान से मारने की नियत से भाई के ऊपर 12 बोर तमंचे से गोली मारी गई। पीठ में अनेकों छर्रे लगने से भाई बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों की मदद से घायल भाई को अस्पताल लाया।
थानाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में रास्ता निकलने का विवाद है।