main slideप्रमुख ख़बरेंराज्य

90 सेकंड तक आए झटके, सुनामी का अलर्ट: मेक्सिको में 8.1 तीव्रता का भूकंप

मेक्सिको सिटी.मेक्सिको में शुक्रवार को भूकंप के जबरदस्त झटके आए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.1 मापी गई। सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है। भूकंप के झटके प्रशांत महासागर में मेक्सिको और ग्वाटेमाला की बॉर्डर के पास लगे। इसके आफ्टरशॉक मेक्सिको सिटी में भी महसूस किए गए।

– यूएस जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, इसका केंद्र पिजीजीपान टाउन से 123 किमी दूर 33 किमी गहराई में बताया जा रहा है।
– भूकंप के झटके लोकल समय के मुताबिक रात 10.49 बजे मेक्सिको में ट्रेस पिकास जगह के पास महसूस किए गए।
– भूकंप के चलते फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन तीव्रता को देखते हुए बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 90 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
– रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के खौफ के चलते लोग ऑफिस और घरों से बाहर निकल गए और सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सुनामी का अलर्ट भी जारी
– सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने अलर्ट जारी किया है। सेंटर के मुताबिक, कोस्टल इलाकों में तीन घंटे के अंदर सुनामी की लहरें उठ सकती हैं।
– सेंटर के मुताबिक, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, अल सल्वाडोर, कोस्टारिका, निकारागुआ, होंडूरास और इक्वाडोर के कोस्ट पर सुनामी आने की संभावना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button