उत्तर प्रदेश

पडरौना में मूर्ति विसर्जन को लेकर नगर पालिका परिषद पडरौना घाट के सफाई पर उतरा

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि एवं विजयादशमी के पर्व पर नगर में प्रतिस्थापित समस्त दुर्गा पूजा पण्डाल में श्री दुर्गा माता प्रतिमा के होने वाले विसर्जन को ध्यान में रखते हुए नगरसीमा पर स्थित खिरकिया घाट की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण वृहस्पति वार को पडरौना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल द्वारा किया गया। साथ ही साथ घाट पर आने वाले ट्रॉली व अन्य वाहनों को ध्यान में रखते हुए मिट्टी व राबिश भराई का कार्य व प्रकाश व्यस्था के अलावा पेयजल व्यवस्था भी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल द्वारा सुनिश्चित की गई। इस दौरान उनके साथ ईओ एएन सिंह, नपा के सफाई निरीक्षक, पथ प्रकाश लिपिक के अलावा जलकल लिपिक अपनी टीम के साथ उपस्थित रहकर व्यवस्था को चाक चौबंद करवाने में लगे रहे। निरीक्षण कार्य के दौरान उनके साथ धर्मेंद्र मद्धेशिया, श्याम शाह, अभय तिवारी, आकाश वर्मा ,गौतम गुप्ता ,राहुल मिश्रा ,अनुज मिश्रा उपस्थित रहे!

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button