कानपुर

अब गरीब को इनहीं बेचना पड़ेगा घर-जेवरात, आष्युमान कार्ड से मिलेगा इलाज : सत्यदेव पचौरी

-सांसद ने जनपद के 77 लाभार्थियों को बांटें आयुष्मान कार्ड, गिनाए फायदे

कानपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सोमवार को जनपद के 77 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए। जिला अस्पताल उर्सला सभागार में आयोजित कार्ड वितरण कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सरकार की इस उपलब्धि के बारे में लोगों को बताया।

भाजपा सांसद ने अपने हाथों से पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटते हुए कहा कि इस योजना से गरीबों का निशुल्क इलाज का लाभ मिलेगा। उनको अपने इलाज के लिए जमीन और जेवर बेचने नहीं पड़ेंगे। उनके पैसे बच्चों को पढ़ाने और लिखाने में काम आएगा। उन्होंने कहा कि आज के गरीब कल्याण के लिए स्वास्थ्य योजना को लेकर चलाई जा रही इस मुहिम के अवसर पर योगी सरकार का दिल से आभार व्यक्त करते है। जिन्होंने प्रधानमंत्री के गरीबों को निशुल्क इलाज मिलने वाली योजना को साकार करने में अपनी भूमिका निभाई। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इसके लिए बधाई का पात्र है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल निगम सहित स्वास्थ्य विभाग के अफसर व कर्मी उपस्थित रहें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button