खेल

भारत ने थामस कप में नीदरलैंड को 5-0 से हराया

 

आरहस । भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने ग्रुप सी के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 5-0 से हराकर थॉमस कप फाइनल में शानदार शुरुआत की।

रविवार की रात को खेले गये मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल में जोरान क्वीकेल को 21-12, 21-14 से हराकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। इसके बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ने रूबेन जिल और टाइस वैन डेर लेक को 21-19 21-12 से हराकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने दूसरे एकल मैच में रॉबिन मेसमैन को 21-4, 21-12 से हराकर भारत को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने दूसरे युगल मुकाबले में एंडी बुइसिक और ब्रायन वासिन्क को 21-12 21-13 से हराया जबकि समीर वर्मा ने तीसरे और अंतिम एकल मैच में गिज ड्यूज को 21-6 21-11 से पराजित किया जिससे भारत क्लीन स्वीप करने में सफल रहा।

इससे पहले उबेर कप फाइनल में रविवार को ही स्टार शटलर साइना नेहवाल को मैच बीच में छोड़ने के लिये मजबूर होना पड़ा लेकिन भारत की युवा महिला टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके स्पेन पर 3-2 से जीत दर्ज की।

भारत की पुरुष टीम मंगलवार को थामस कप में ताहिती की कमजोर टीम से भिड़ेगी जबकि उबेर कप के ग्रुप बी में महिला टीम का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button