राष्ट्रीय

नए फूड लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : जुनेजा

रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने आज कहा कि नए फूड लाइसेंस बनाने और लाइसेंस के नवीनीकरण करने के नाम पर व्यापारियों को कार्यालय के चक्कर लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। व्यापारियों का विभाग द्वारा शोषण किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शीघ्र ही विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी द्वारा लगातार पिछले कुछ माह से फ़ूड लाइसेंसों के नवीनीकरण करने और नए फ़ूड लाइसेंस बनाने के नाम पर शोषण किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के फोन भी नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे लगता है कि अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लाइसेंस बनाना अधिकारी का कर्तव्य है और यदि अधिकारी लाइसेंस नहीं बनाता है तो इससे जाहिर होता है कि अधिकारी की नियत में खोट है। कहा कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं होगा तो वह कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button