मनोरंजन
कंगना पर क्या लगाए आरोप? फेक मेल आईडी के खिलाफ ऋतिक की FIR
मुंबई. ऋतिक रोशन और कंगना रनोट की लड़ाई में एक नया ट्विस्ट आ गया है। ऋतिक ने फेक मेल आईडी की FIR दर्ज कराई। इसमें कंगना का नाम भी है। ऋतिक ने FIR में बताया है कि कंगना खुद उनके फर्जी ईमेल अकाउंट के संपर्क में थीं और उन्होंने इस आईडी पर कई मेल भी किए। दिसंबर, 2014 में की थी पहली FIR…
– दिसंबर, 2014 में ऋतिक ने साइबर पुलिस में शिकायत की थी कि उनके नाम से कोई शख्स उनके एक फैन से बात कर रहा है।
– हालांकि, ऋतिक ने उस वक्त कंगना का नाम नहीं लिया था। क्योंकि ऐसा होने पर पूछताछ के लिए कंगाना को भी बुलाया जाता।
– पुलिस ने सात दिन में कंगना से बयान दर्ज कराने को कहा है।
बहन रंगोली को भी भेजा समन
– साइबर क्राइम पुलिस ने कंगना की बहन रंगोली को भी समन भेजा है।
– बताया जाता है कि रंगोली को कंगना और कथित फर्जी ईमेलर के बीच एक्सचेंज हुए मेल्स के कंटेंट की जानकारी है।
– रंगोली को भी सात दिन में ही बयान दर्ज कराने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार कंगना और फर्जी मेलर के बीच हजारों मेल एक्सचेंज हुए हैं।
– ऋतिक का दावा है कि इस मेल आईडी को वे ऑपरेट नहीं कर रहे थे। जबकि कंगना का कहना है कि ऋतिक ही इस मेल आईडी को यूज कर रहे थे।
– बताया जाता है कि इन मेल्स में कई प्रायवेट वीडियो और चैट शामिल हैं।
कैसे हुआ था फर्जी ईमेल आईडी का खुलासा?
– ऋतिक की FIR के मुताबिक मामले का खुलासा 24 मई 2014 को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में हुआ।
– यहां पर कंगना ने ‘क्वीन’ फिल्म में उनके काम की तारीफ करने के लिए ऋतिक को शुक्रिया कहा।
– इस पर ऋतिक ने कहा कि उन्होंने तो फिल्म देखी ही नहीं। बताया जाता है कि ऋतिक ने कंगना से ये भी कहा कि उन्होंने तो कभी उनसे (कंगना) ईमेल पर बात ही नहीं की।
ऋतिक किस ईमेल आईडी की बात कर रहे थे?
– दिसंबर 2014 में ही ऋतिक ने साइबर थाने में एक लिखित शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पर्सनल ईमेल आईडी [email protected] है, जबकि कंगना [email protected] के संपर्क में थीं।
– वहीं, कंगना ने दावा किया कि इस ईमेल आईडी पर ऋतिक ने ही उनसे बात की थी। इसके बाद ऋतिक ने कानूनी नोटिस भेजकर कहा था कि अपने बयान के लिए कंगना माफी मांगें।
– ऋतिक ने कहा कि अगर कंगना ऐसा नहीं करतीं तो वे चैट रिकॉर्ड पब्लिक कर देंगे। कंगना ने भी जवाब में ऋतिक को नोटिस भेजा था।