अंतराष्ट्रीय

नदीम अहमद अंजुम बने नए आईएसआई चीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी आर्मी ने एक सरप्राइज कदम उठाते हुए अपने पावरफुल आईएसआईचीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का ट्रांसफर कर दिया है. उन्हें आईएसआईचीफ पद से हटाकर अब पेशावर कॉर्प्स कमांडर बनाया गया है.

फैज हमीद के ट्रांसफर के बाद लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को नया आईएसआईचीफ बनाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को 16 जून 2019 को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की कमान सौंपी गई थी. वेआईएसआई चीफ बनने से पहले भी उसमें आंतरिक सुरक्षा विभाग प्रमुख के रूप में काम कर चुके थे.

पाकिस्तानी आर्मी की ओर से बुधवार को जारी हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट में सीनियर लेवल की दो और नियुक्तियों की भी घोषणा की गई. लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अमीर को गुजरांवाला कॉर्प्स कमांडर बनाया गया है. वहीं लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को क्वार्टर मास्टर जनरल बनाया गया है.

लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की बात करें तो उन्हें पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के नजदीक माना जाता है. उन्हें आईएसआई ऐसे वक्त पर बनाया गया, जब पाकिस्तान आंतरिक और बाहरी मामलों में संकट से घिरा हुआ था. उनकी पर्दे के पीछे की लीडरशिप में ‘ऑपरेशन अफगानिस्तान’ चलाया. जिसके चलते तालिबान ने अगस्त के महीने में हैरानजनक तरीके से पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया. पंजशीर घाटी के विद्रोहियों ने इसका विरोध किया लेकिन पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन भेजकर उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया.

फैज हमीद ने सितंबर में काबुल का दौरा किया था. उस दौरान चाय का कप हाथ में लिए हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक है. सूत्रों के मुताबिक वे तालिबान में सरकार बनाने को लेकर चल रहे मतभेद को दूर करने के लिए वहां गए थे. इस दौरान जोर-जबरदस्ती के बल पर तालिबान के विभिन्न धड़ों को सत्ता में भागीदारी के लिए राजी किया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button