तिड़वा बहनों की शक्ल हैएक जैसी, बॉयफ्रेंड हो जाते हैं कंफ्यूज

नई दिल्ली: इंसानों की तुलना किसी से नहीं हो सकती. कुदरत क्या कुछ कमाल दिखाती है कई बार इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है. इसी सिलसिले में आपने जुड़वा और तिड़वा बच्चों के बारे में देखा और सुना होगा. लेकिन अब जो आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते होंगे. यहां बात एक साथ पैदा हुई तीन बहनों की जिनका चेहरा-मोहरा, कद-काठी और उम्र सब कुछ एक समान है. चौकाने वाली एक परेशानी यह भी है कि तीनों के बॉयफ्रेंड भी कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनकी वाली गर्लफ्रेंड कौन सी है.
भगवान की लीला अपरंपार है. अब तक आपने जुड़वा बहनों या भाइयों के बारे में सुना होगा. लेकिन ब्रिटेन में रहने वाली ये तीनों बहने इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है.
दरअसल, ये तीनों बहने ब्रिटेन के केंट की है. इनका नाम सेरेना, केले और एलिस टेरी है. ये तीनों बहने ‘टेरी ट्रिपल्स’ के नाम से मशहूर हैं. कई बार तो इनके बेहद करीबी लोग भी कंफ्यूज हो जाते हैं.
टेरी ट्रिपलेट्स हमेशा खुश रहती हैं लेकिन इन तीनों की एक जैसी शक्ल होने के कारण कई बार इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. तीनों अपने अधिकतर काम एक साथ करती हैं.ये तीनों बहनें एक साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इतना ही नहीं कई बार ये एक जैसे कपड़े पहनती हैं, एक जैसा ही मेकअप करती हैं और बालों का कलर भी एक जैसा ही रखती हैं.
इंस्टाग्राम पर टेरी ट्रिपलेट्स नाम से इन बहनों का अकाउंट है. यहां वो लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वहीं टिकटॉक पर भी इनके करीब एक मिलियन फॉलोवर्स है. ये बहने कुछ ब्रैंड्स भी एंडोर्स करती हैं.
, सेरेना, केले और एलिस की एक जैसी शक्ल उनके बॉयफ्रेंड्स को भी शंका में डाल देती है. हालांकि इन तीनों में से सिर्फ एक ही अभी रिलेशनशिप में है लेकिन इससे पहले ऐसा हुआ जब उनके बॉयफ्रेंड कंफ्यूज रह गए कि तीनों में से उनकी गर्लफ्रेंड कौन सी है. हालांकि इन तीनों बहनों के बीच बॉन्डिंग काफी मजबूत है. इस वजह से उनके रिश्ते पर असर नहीं पड़ता है.