दिल्ली
राजीव बंसल ने नागर विमानन सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के अधिकारी राजीव बंसल ने शुक्रवार को नागर विमानन मंत्रालय के सचिव के तौर पर पदभार संभाला।
इस नियुक्ति से पहले बंसल एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर थे। नगालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी बंसल ने प्रदीप सिंह खरोला का स्थान लिया जोकि बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हुए हैं।
इससे पहले, बंसल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) में सचिव और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बंसल ने नगालैंड सरकार में कई प्रमुख पदों पर भी काम किया है।