main slideउत्तर प्रदेशखेल

PM को CBI जांच के लिए लिखा लेटर, रेसलर नरसिंह की मदद को आगे आए अखिलेश

लखनऊ. 7 दिन पहले रेसलर नरसिंह यादव ने अखिलेश यादव से मिलकर मामले की सीबीआई जांच कराने की अपील की थी। इसके बाद सीएम ने अब पीएम मोदी को लेटर लिखकर कहा है कि सीबीआई जांच होने से नरसिंह यादव मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी क्योंकि इन्ही आरोपों की वजह से वह रियो ओलिंपि‍क में शामि‍ल नहीं हो पाए।
लेटर में साजिश का हवाला
-अखिलेश यादव ने लेटर में कथित साजिश का भी हवाला दिया है।
-उन्‍होंने लेटर में लिखा है कि वह रियो ओलिंपि‍क में हिस्सा लेने गए थे।
-लेकिन किसी कथित साजिश की वजह से देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके।
-इस घटना से नरसिंह यादव को तो नुकसान हुआ ही है देश के खेल क्षेत्र को भी नुकसान पहुंचा है।
नरसिंह यादव के भविष्य के लिए सीबीआई जांच जरूरी है
-लेटर में सीएम ने लिखा है, ‘नरसिंह यादव ने मुझसे मिलकर अपने साथ हुई ज्यादती की बात भी बताई’।
-सीएम ने पीएम को बताया है कि नरसिंह पंचम यादव अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक पहलवान हैं।
-इन्होंने पिछले साल लास वेगास, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित विश्व चैंपि‍यनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है।
-खेल क्षेत्र में इनकी उपलब्धियों के आधार पर यूपी सरकार द्वारा इनको यश भारती सम्मान से भी नवाजा गया है।
पीएम से भी की थी मुलाकात
-नरसिंह यादव पर से जब नाडा ने प्रतिबंध हटा दिया था तब वह पीएम से मिले थे।
-पीएम ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी।
-यही नहीं नरसिंह यादव ने पीएम को शुक्रिया भी कहा था कि उनकी वजह से उन्हें इंसाफ मिला।
नरसिंह यादव पर लगा है 4 साल का प्रतिबंध
-19 अगस्त को रियो ओलिंपिक में भारत के लिए कुश्ती में मेडल की उम्मीद माने जा रहे रेसलर नरसिंह यादव पर डोपिंग के केस में 4 साल का बैन लगाया गया था।
-नरसिंह के पहले बाउट से ठीक 12 घंटे पहले ब्राजील के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने यह फैसला सुनाया था।
-इस फैसले के बाद नरसिंह रियो ओलिंपिक में नहीं खेल सके थे।
-बैन लगने के बाद नरसिंह ने कहा था, ‘देश को मेडल दिलाने के मेरे सपने को छीन लिया गया।’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button