महिला सिपाही को नशीला पदार्थ खिला कर डॉक्टर ने किया रेप
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला कांस्टेबल से कथित तौर पर रेप के आरोप में एक सरकारी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित पुलिसकर्मी ने थाने में लिखवाई गई अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी डॉक्टर ने नशे की हालत में उसके साथ रेप किया था.
इस मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश में दबिश दे रही थी जिसे आखिरकार मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि इस मामले की प्राथमिकी 23 सिंतबर को दर्ज हुई थी. शिकायत के मुताबिक डॉक्टर ने इलाज के बहाने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कर बेहाश करने के बाद होटल में रेप करने का आरोप लगाया था.
लखनऊ में एक महिला कांस्टेबल से कथित तौर पर रेप के आरोप में एक सरकारी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता द्वारा कथित तौर पर डॉक्टर पर नशे में उसके साथ रेप करने का आरोप लगाने के बाद मंगलवार देर रात डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया