अंतराष्ट्रीय

पीएम मोदी का अमेरिका में हुए भव्य स्वागत को देखकर पाकिस्तानी मीडिया दंग

वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. इस मुलाकात में कमला हैरिस ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए आतंकवाद को बंद करने की बात कही. इससे पहले पीएम मोदी ने 5 वैश्विक कंपनीज के सीईओ के साथ भी मुलाकात की. मोदी का अमेरिका दौरा न सिर्फ भारतीय मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की मीडिया भी मोदी के यूएस दौरे पर नजर रखे हुए है. पाकिस्तानी मीडिया के एंकर और गेस्ट पीएम मोदी के अमेरिका में हुए भव्य स्वागत को देखकर दंग रह गए.
क्या कहा पाकिस्तानी मीडिया ने
पाकिस्तानी मीडिया के प्राइम शोज में मोदी का दौरा ही छाया रहा. पाकिस्तानी गेस्ट पीएम मोदी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी वहां गए हैं और अपने काम में जुट गए हैं. एक पाकिस्तानी गेस्ट ने कहा,“उनकी वहां 14 मीटिंग्स हैं. वहां वह चार देशों के साथ क्वाड समिट में भी हिस्सा लेंगे. हमें भी उस नजर रखनी चाहिए. हमें पीएम मोदी की तारीफ करनी चाहिए.”

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button