राज्य

विचित्र बच्‍चे का जन्‍म ;शक्‍ल से परिजन परेशान

गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले में एक विचित्र बच्‍चा चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. असामान्‍य नवजात को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. वहीं विचित्र शारीरिक बनावट और शक्‍ल की वजह से नवजात की मां और दादा-दादी परेशान हैं. उन्‍हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वे क्‍या करें? आमतौर पर मेडिकल समस्‍याओं की वजह से ऐसे बच्‍चे का जन्‍म होता है. नवजात की मां का कहना है कि उन्‍हें सामान्‍य प्रसव के जरिये पुत्र हुआ है.

जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले दुलौरी गांव में संजय रविदास के घर एक असामान्‍य और विचित्र बच्चे ने जन्म लिया है. उसे देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है. इस नवजात की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. बच्चे की डरावनी शक्ल और शारीरिक बनावट को देखकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग इसे अप्राकृतिक घटना मान रहे हैं तो तो कोई नवजात को ईश्वर का रूप मानकर उसकी पूजा भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, लोग नजराना भी चढ़ा रहे हैं.

नवजात का जन्‍म गुरुवार शाम को चतरो स्थित सरकारी अस्पताल में हुआ. बताया जाता है कि बच्‍चे को देखते ही अस्पताल के स्टाफ दंग रह गए और उसे छूने एवं पकड़ने से भी सभी ने मना कर दिया. नवजात के शरीर में बड़े-बड़े जख्म हैं. नवजात आम बच्चों से पूरी तरह से अलग है. हालांकि, चिंता की बात यह है कि बच्चा जबसे पैदा हुआ है, तब से एक बार भी मां का दूध नहीं पीया है. वह लगातार रो रहा है, जिसे लेकर परिजन हैरान-परेशान हैं.

डॉक्टरों ने इसे एक प्राकृतिक घटना करार दिया है. डॉक्‍टरों का कहना है कि यहां पहली बार ऐसे बच्‍चे ने जन्‍म लिया है. साथ में यह भी कहा कि ऐसे बच्चे का ज्यादा दिनों तक बच पाना मुश्किल होता है, क्योंकि नवजात दूध भी नहीं पी पा रहा है. बताया जा रहा है कि समय बीतने के साथ ही नवजात के शरीर में बदलाव आ रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button