आप की ‘रोजगार गांरटी यात्रा’

देहरादून. बीजेपी-कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया, जिसकी शुरुआत नैनीताल से होगी. राज्य की सभी 70 विधानसभाओं में पहले चरण में आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. हर विधानसभा में 1 दिन रहने के साथ ही जनता से संवाद करते हुए रोज़गार को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल बात करेंगे. इस दौरान बेरोज़गारों से सुझाव लिये जाएंगे. यह यात्रा पहले चरण में 25 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक 9 विधानसभा क्षेत्रों में चलाई जाएगी. पहले इस यात्रा का पूरा कार्यक्रम जानिए.
पहला चरण, 9 विधानसभा में होगी यात्रा
25 सितंबर : नैनीताल 26 सितंबर : भीमताल 27 सितंबर : रानीखेत 28 सितंबर : सल्ट 29 सितंबर : द्वाराहाट 30 सितंबर : सोमेश्वर 1 अक्टूबर : अल्मोड़ा 2 अक्टूबर : कपकोट 3 अक्टूबर : बागेश्वर
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रोज़गार गारंटी योजना को प्रदेश के युवाओं और जनता का बहुत अच्छा समर्थन मिलने के बाद अब आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल रोज़गार गारंटी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, जो सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित की जाएगी ताकि प्रदेश के हर घर तक केजरीवाल द्वारा की गई घोषणाएं सही जानकारी के साथ पहुंच सकें.
आप के दिनेश मोहनिया ने बताया कि 70 विधानसभाओं मे चलने वाली यह यात्रा कुल 70 दिनों की होगी. इसके तहत कर्नल कोठियाल अपनी टीम के साथ एक एक दिन हर विधानसभा में जाएंगे और लोगों को रोज़गार संबंधी जानकारी देंगे. इसके साथ ही, युवाओं और वहां के उद्यमियों से बातचीत कर सुझाव भी साझा किए जाएंगे ताकि रोज़गार के और बेहतर विकल्प युवाओं को मिल सकें. गौरतलब है कि केजरीवाल की रोज़गार संबंधी घोषणा के बाद बेरोज़गारी राज्य में बड़ा मुद्दा बन चुकी है. हालांकि भाजपा और कांग्रेस इसे चुनावी स्टंट बताकर आलोचना कर चुके हैं.