बडी खबरें

आज हाईजंप में देश को पहला गोल्ड दिलाया; वरुण ने भी जीता ब्रॉन्ज, #Paralympics: बचपन में मरियप्पन के पैर पर चढ़ी थी बस

नई दिल्ली. रियो पैरालिंपिक के हाई जम्प इवेंट में भारत को दोहरी कामयाबी मिली है। मरियप्पन थंगावेलु ने गोल्ड और वरुण सिंह भाटी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पैरालिंपिक के हाई जम्प में गोल्ड जीतने वाले थंगावेलु भारत के पहले एथलीट हैं। उन्होंने 1.89 मीटर और भाटी ने 1.86 मीटर ऊंची छलांग लगाई। सरकार का एलान- गोल्ड जीतने वाले को मिलेंगे 75 लाख…
– केंद्र सरकार पैरालिंपिक में गोल्ड जीतने वाले को 75 लाख, सिल्वर जीतने वाले को 50 लाख और ब्रॉन्ज लाने वाले को 30 लाख रुपए इनाम देने का एलान कर चुकी है।
– थंगावेलु पैरालिंपिक में गोल्ड जीतने वाले तीसरे एथलीट बन गए हैं।
– उनसे पहले मुरलीकांत पेटकर (स्विमिंग, 1972 हाईडेलबर्ग) और देवेंद्र झाझरिया (जेवलिन थ्रो, 2004 एथेंस) ने गोल्ड जीता था।
– अब तक हुए पैरालिंपिक गेम्स में भारत के मेडल्स की संख्या 10 हो गई है। इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज हैं।
5 साल के थे, तब पैर पर बस चढ़ गई, हौसला नहीं खोया और ओलिंपिक तक पहुंचे
– 20 साल के थंगावेलु तमिलनाडु के सलेम जिले के पेरियावादगमपट्टी गांव के रहने वाले हैं।
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 5 साल की उम्र में बस एक्सीडेंट से उनका बायां पैर हमेशा के लिए खराब हो गया। हादसा तब हुआ जब थंगावेलु स्कूल जा रहे थे और गलत टर्न लेते हुए ड्राइवर ने उनके पैर पर बस चढ़ा दी थी।
– इसके बाद भी थंगावेलु ने हार नहीं मानी। हाई जम्पिंग में करियर बनाया। अपने पहले कॉम्पिटीशन में वे दूसरे स्थान पर रहे।
– इसी साल मार्च थंगावेलु ने ट्यूनीशिया में IPC ग्रां प्री में 1.78 मीटर ऊंची छलांग लगाई। पैरालिंपिक के लिए क्वालिफाई करने के लिए 1.60 मीटर जम्प लगानी थी। उन्होंने आसानी से क्वालिफाई कर लिया।
पोलियो के कारण पैर खराब, फिर भी बने चैम्पियन
– बचपन में पोलियो के चलते 21 साल के वरुण का एक पैर पूरी तरह खराब हो गया। इसके बाद भी वे एक चैम्पियन एथलीट बने।
– वरुण उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
– 2014 में इंचियोन (साउथ कोरिया) में हुए एशियन पैरा गेम्स में वे 5th स्थान पर रहे।
– 2014 में चाइना ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में वरुण ने गोल्ड मेडल जीता।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button