शराब पीकर महिला बनी लखपती

स्कॉटलैंड: दुनिया में अजीब खबरों की कोई कमी नहीं है, कई बार हमारी जानकारी में कुछ ऐसे वाकये घट जाते हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है. स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग से एक ऐसी ही अजब-गजब खबर सामने आई है. दरअसल, एक महिला शराब पीकर ऑफिस चली गई थी, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया. लेकिन वह फिर भी लखपति बन गई.
स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में रहने वाली मालगोर्जाता क्रोलिक नामक महिला एक दिन शराब पीकर ऑफिस पहुंच गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला किसी फैक्ट्री में काम करती थी. उसकी शिफ्ट दोपहर में दो बजे से शुरू होती थी. उसने शिफ्ट से 9 घंटे पहले यानी सुबह करीब 5 बजे शराब पी थी
महिला के शराब पीने की बात जानकर कंपनी के मैनेजर ने उससे इस बाबत सवाल पूछा. महिला ने हां में जवाब दिया. यह कंपनी शराब को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाती है. ऐसे में इस महिला को नौकरी पर रखा जाना मुमकिन नहीं था. अपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए कंपनी ने महिला को नौकरी से निकाल दिया.
नौकरी से निकाले जाने पर मालगोर्जाता क्रोलिक को बहुत गुस्सा आया. उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामला बिल्कुल पलट गया. कोर्ट ने महिला की दलील सुनकर उसके हित में फैसला सुना दिया. इस वजह से उस कंपनी ने महिला को 5000 यूरो यानी करीब 4 लाख 33 हजार 204 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए.