बॉक्सर के साथ-साथ हैं सुपर मॉडल हैं; पुलिस ऑफिसर एक्शा केरुंग

सिक्किम’एक्शा केरुंग : किसी शायर ने लिखा है कि ‘कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’.यानी बुलंद हौसलों, कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया जाये तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. मल्टी टैलेंटेड लोगों के ऊपर भी ये कहावत फिट बैठती है. यहां जिक्र सिक्किम की उस बेटी का जो एक कामयाबी बॉक्सर, सुपर मॉडल होने के साथ-साथ पुलिस फोर्स की आन-बान-शान बनी हुई हैं.
कहावत है कि पंखों में कहां जान होती है, बस हौसलों में उड़ान होती है. ये उड़ान दिखाई है नॉर्थ ईस्ट की एक्शा केरुंग ने जो उन लोगों के लिए मिसाल है जो राह की मुश्किलों में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने के बजाये हार मान लेते हैं.
सिक्किम की एक्शा केरुंग को स्थानीय लोग एक्शा हैंग सुब्बा के नाम से भी जानते हैं. इस बेटी ने अपनी जाबांजी से साबित किया है कि महिलाएं किसी भी मोर्चे पर कम नहीं हैं. वो साल 2019 में सिक्किम पुलिस में भर्ती हुईं. और तभी से उनके अधिकारियों को उन पर नाज है.
एक्शा केरुंग ने अपनी मेहनत के दम पर पुलिस की नौकरी हासिल की. इनकी कहानी से प्रेरणा लेकर आस-पास के जिलों की बच्चियां भी उत्साहित हैं.
एक पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ एक्शा केरुंग नेशनल लेवल बॉक्सर, बाइक राइडर और सुपरमॉडल भी हैं.
उन्हें हमेशा से मॉडलिंग का शौक रहा है. इसी वजह से वो सुपर मॉडल’ के मंच तक पहुंची. एक्शा केरुंग ने रिएलिटी शो सुपर मॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2’ के टॉप-10 में अपनी जगह बनाई. हालांकि इस प्रतियोगिता के आखिरी नतीजे आना बाकी हैं ताकि ये पता चल सके कि वो ये खिताब अपने नाम कर पाती हैं या नहीं.
एक्शा केरुंग का सपना है वो दुनिया की सबसे बड़ी सुपर मॉडल बनें. उनका कहना है कि अगर ठान लिया जाये तो दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
एक्शाकेरुंग दुनिया को ये भी बताना चाहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है जो महिलाएं नहीं कर सकती हैं. आपको बता दें कि जब उन्होंने TV शो में अपना परिचय दिया था, तो पैनलिस्टों में शामिल मलाइका अरोड़ा नेएक्शाको स्टैडिंग ओवेशन दिया था.
एक्शा का कहना है कि वो एक समय में एक ही काम पर फोकस करती हैं. वहीं उनके जानने वालों का कहना है कि महज 19 साल की उम्र में पुलिस की नौकरी के लिये पहुंची बेटी का जज्बा देखने लायक था. उनका कहना है कि जब वो मॉडलिंग कर रही होती हैं तो फोकस फिर उसी पर होता है. इसी तरह बॉक्सिंग रिंग में होने पर उन्हें कुछ और नहीं सूझता, उस समय उनका ध्यान सिर्फ अपना मुकाबला जीतने पर होता है.
एक्शा केरुंग सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर उनके तीनों पैशन यानी उनकी जॉब और हॉबी दोनों की भरपूर तस्वीरें पोस्ट होती रहती हैं. इस मंच पर उन्हें करीब 16 हजार फॉलोवर्स हैं.
नेशनल लेवल की बॉक्सर भी हैं, उन्हें बाइक चलाना बहुत अच्छा लगता है. अपनी जिंदगी को खुलकर जीने वाली युवा ऑफिसर हमेशा खुशहाल रहती हैं. हर समय उनका उत्साह उनके व्यक्तित्व में झलकता है.