main slideउत्तर प्रदेश
हेल्थ डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप, नेशनल स्वीमर और गोल्ड मेेडल विनर मनीष की डेंगूू से गई जान
इलाहाबाद. यहां के जॉर्जटाउन एरिया में रहने वाले नेशनल लेवल के स्वीमर और गोल्ड मेेडल विनर मनीष यादव की बुधवार को डेंगू से मौत हो गई है। शहर में अब तक तीन लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
टूर्नामेंट खेलकर लौटा था
उसके परिजनों के मुताबिक हर्षित गोवा से तैराकी का एक टूर्नामेंट खेलकर इलाहाबाद स्थित अपने घर लौटा था। बुखार की शिकायत के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में उसकी जांच कराई गई। खून की जांच के बाद हर्षित को डेंगू की पुष्टि हो गई। उसके प्लेटलेट्स अचानक कम होते गए और बुधवार को उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
क्या कहते हैं हर्षित के भाई मनोज
मनोज ने आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण हर्षित की मौत हुई है। उसने कहा कि जब रात में मनीष के यूरिन में प्रॉब्लम हो रही थी तभी डॉक्टर से कहा कि चलकर देख लीजिए। इस पर डॉक्टर ने जवाब दिया कि इतनी रात में नहीं आ सकते अब वह कल ही आएंगे। सुबह मनीष की मौत हो गई। इसके लिए यहां के डॉक्टर जिम्मेदार हैं।
इलाहाबाद के तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में डेंगू की चपेट में आने से 4 मरीज भर्ती हैं। हॉस्पीटल में अलग से बने इस डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन दहशत में हैं। शहर के दो और सरकारी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
क्या कहते हैं जिला संक्रामक रोग अधिकारी
जिला संक्रामक रोग अधिकारी आरएन मिश्र ने कहा कि इलाहबाद में डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। तैराक हर्षित यादव की मौत के बाद कई डेंगू पीड़ितों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। हर तरफ इससे बचने के लिए दवाईयां छिड़कने के आदेश भी दिए हैं।
लोग तेजी से डेंगू के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि घर के बाहर और अंदर गंदे पानी को जमा नहीं होने दें। मच्छरदानी लगाकर सोएं। अगर मच्छर काट लें तो उस जगह खुजली न करें। खुजली करने से त्वचा छिल जाने के कारण डेंगू के असर अंदर ब्लड में फैल जाते हैं। इसलिए सावधान रहें।