अपराध

पत्नी- बच्चों की हत्या कर पहुंचा थाने, पुलिस भी सकते में

 

कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की घटना

पहले भी इसी जिले में पत्नी-तीन बच्चों की हुई हत्या

कुशीनगर । कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाने के गांव भलुही में पत्नी और दो मासूम बेटों की हत्या के बाद थाने पहुंच कर आरोपित ने पुलिस वालों को भी सन्न कर दिया। सोमवार की देर रात तीनों की गला काट कर हत्या के बाद आरोपित खुद थाने पहुंच गया।

जिले के ही कसया थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा दिलीपनगर में पत्नी एवं तीन मासूम पुत्रों की हत्या की घटना लोग अभी भूले नहीं थे कि उसी तरह की इस दूसरी घटना से सकते में हैं।

अब भलुही गांव में हत्या आरोपित की निशानदेही पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, 34 वर्षीय राजेश गुप्ता सिलाई का कार्य करता है। उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व 30 वर्षीय निक्की से हुई थी। उसके दो पुत्र सात वर्षीय शिवम एवं तीन वर्षीय आयुष थे। रात लगभग 12 बजे गांव में पुलिस पहुंची और घर में घुसी तो तीनों को मृत पाया। पत्नी कमरे में जमीन पर एवं बच्चे बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे। धारदार हथियार से गला काटकर तीनों की हत्या की गई थी।

आरोपित राजेश तीन भाई है। वह भाइयों से अलग रहता है। बड़ा भाई रमेश दुबई में रहता है और इस समय घर आया है। छोटा भाई जितेंद्र परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहता है। माता, पिता दोनों की मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष आंनद गुप्ता के मुताबिक मृत महिला के परिजन को घटना की सूचना दी गई है। सभी पक्षों से पूछताछ के बाद ही हत्या का खुलासा हो सकेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button