राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बिल्डर की हत्या

 

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार शहर में 31 वर्षीय एक बिल्डर की अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के करीब तीन बजे हुयी, जब हमलावरों ने बिल्डर को पकड़ा और उस पर एक धारदार हथियार से हमला कर दिया। बिल्डर की पहचान निशांत नरेश कदम के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निशांत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button